दिनारा: दिनारा के मेदनीपुर पंचायत के बेनसागर में लगा फार्मर आईडी शिविर, किसानों की उमड़ी भीड़, सर्वर धीमा होने से हुई परेशानी
Dinara, Rohtas | Jan 9, 2026 दिनारा केे दनीपुर पंचायत के बेनसागर गांव में शुक्रवार को फार्मर आईडी बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जहां फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि सर्वर की धीमी गति के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इस शिविर में उन किसानों को विशेष रूप से फार्मर आईडी बनवाने की अपील की गई है।