धौलछीना: नगरखान में 35 दिवसीय बांस रिंगाल प्रशिक्षण कार्यशाला हुई आयोजित, महिलाओं ने सीखे बांस रिंगाल से सामग्री बनाने के गुर
भैंसियाछाना ब्लाक के ग्राम पंचायत नगरखान में 35 दिवसीय बांस रिंगाल दक्षता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीण महिलाओं को बांस रिंगाल से सजावटी सामग्री बनाने के गुर सिखाएं गए। सिडबी देहरादून के आर्थिक सहयोग से सारथी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र की 60 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।