चकिया पिपरा: चकिया अनुमंडल क्षेत्र में गंगा स्नान पर्व हर्षोल्लास के माहौल में सम्पन्न हुआ
चकिया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गंगा स्नान पर्व हर्षोल्लास के माहौल मे सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूर्व से चिन्हित नदी व जलाशयों में आस्था की डुबकी लगाई वही अनाज आदि दान कर मंदिर व शिवालयों मे पहुंच पूजा अर्चना की।सर्वाधिक भीड़ बुढी गंडक नदी के बारा घाट व सरगुक मठ जलाशय आदि पर थी जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान किया।