बारुन: बिजली चोरी के मामले में एसटीएफ टीम ने शिव ग्रांड होटल में की छापेमारी, चार लाख रुपये से अधिक का हुआ जुर्माना
बारुण में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। विद्युत विभाग की एसटीएफ टीम ने शिव ग्रैंड होटल पर छापेमारी कर 20.36 KW लोड की अवैध खपत पकड़ी है। जांच में ट्रांसफॉर्मर से सीधे तीनों फेज में टोका लगाकर मीटर बाइपास करने की पुष्टि हुई है।