मिर्ज़ापुर: कछवा से जमुआ बाजार तक थार के काफिले में गेट पर बैठे युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस बेखबर
कछवा से जमुआ बाजार तक आगे आगे थार और पीछे-पीछे कार के काफिले में युवकों का गेट पर बैठकर नारेबाजी करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले से पुलिस बेखबर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आगे आगे थार और हूटर बजाते हुए पीछे-पीछे कार के काफिले से लोगों में डर बन गया था कि कोई दुर्घटना ना हो जाए।