सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास मार्केट में जाम की स्थिति को लेकर मौजूद ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से बाईपास की की गई मांग ग्रामीणों का आया बयान जहां बताया गया कि मड़वास मार्केट में दिन में 5 से 10 बार जाम की स्थिति निर्मित होती है इसलिए बाईपास रोड की गई मांग जहां आज शनिवार को 6:बजे ग्रामीणों ने मीडिया के जरिए लगाई गुहार।