बड़वाह: बड़वाह के सुंदरधाम आश्रम में ब्रह्मलीन श्री सुंदरदास बाबा की 33वीं पुण्यतिथि हर्षोल्लास से मनाई गई
मध्यप्रदेश के बड़वाह नावघाट खेडी डेहरिया स्थित श्री सुन्दरधाम आश्रम मे गुरुवार को प्रातः स्मरणीय सदगुरु भगवान श्री श्री 1008 साकेतवासी सुंदरदास जी बाबा की 33 वी पुण्यतिथि आंवला नवमी पर धार्मिक आयोजन कर धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर आश्रम के गादीपति महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 बाबा बालकदास जी महाराज के सानिध्य में श्री सुन्दरदास जी महाराज का पाद पूजन किया।