गोपालगंज: गोपालगंज कोर्ट ने हत्याकांड के दो आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, ₹50 हजार का अर्थदंड भी लगाया
गोपालगंज कोर्ट ने हत्याकांड की दो आरोपी को शनिवार की दोपहर 2:00 बजे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है। वहीं दोनों हत्याकांड के आरोपी चंदन शर्मा और जीउत सहनी बताए गए। साथ ही अर्थ दंड नहीं जमा करने पर 2 वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। यह सजा गोपालगंज कोर्ट के ADJ 9 ने सुनाई है।