चानन: लाखोचक गांव में किऊल थाना पुलिस ने मारपीट मामले में एक हथियारबंद अभियुक्त को किया गिरफ्तार
किऊल थाना की पुलिस ने लाखोचक गांव में बहियार से इसी गांव के रहने वाले जुलूस यादव के पुत्र दिलखुश कुमार उर्फ बिहरल को गिरफ्तार किया है. जिसे शुक्रवार के अपराह्न 1:15 बजे किऊल थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया गया. किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 13 अगस्त 2025 को अभियुक्त पक्ष द्वारा हथियार से लैश होकर मारपीट एवं फायरिंग किया गया था.