खलीलाबाद: कुरथियॉं चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर पर चढ़कर पलटा, NH-27 पर घंटों लगा रहा जाम
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुरथियॉं चौराहे पर बीती रात तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। डंपर में भरी गिट्टी सड़क पर फैलने से NH-27 पर आवागमन बाधित हो गया और जाम लग गया। सूचना पर NHAI टीम ने गिट्टी हटाकर ट्रैफिक सुचारू कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा गंभीर हो सकता था, लेकिन चालक और परिचालक सुरक्षित बच गए।