नरवर: नरवर पौहा हनुमानजी मंदिर के सामने करैरा रोड पर भयानक एक्सीडेंट, दो मोटरसाइकिलों की टक्कर से पांच लोग घायल
खबर आज दिनांक 18 अप्रैल के 1 बजे की है नरवर पौहा हनुमान मंदिर के सामने करैरा रोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ने से मोटरसाइकिलें बिल्कुल क्षती ग्रस्त हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक महिला और चार पुरूष हैं मौके से स्थानीय लोगों ने ऐम्बुलेंस की मदद से नरवर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया