हरदोई में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है।एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान उसके पति ने एंबुलेंस के लिए फोन लगाया लेकिन वंहा से कोई सही रिपॉन्स नही मिला जिसके बाद पति अपनी पत्नी को ई रिक्शा पर लेकर महिला अस्पताल ला रहा था उसी दौरान शहर के आनंद सिनेमा के पास प्रसव हो गया। पति का आरोप है अस्पताल में पहुंचने के बाद यंहा काफी देर तक सस्ट्रेचर नहीं मिला।