माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर में सीओ अंबुज सिंह यादव और कोतवाल विकेश बाबू के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ पूरे नगर में 6 दिसंबर को लेकर भ्रमण किया गया,जिससे लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया है,दिन शनिवार समय 1 बजे भ्रमण किया,बाबरी मस्जिद आज के दिन ध्वस्त की गई,जिसको लेकर मस्जिद पर पुलिस प्रशासन तैनात रहा और सुरक्षा करता रहा कि कोई घटना न हो।