बसवा: बडियाल कलां में बाइक से गिरी महिला की मौत, वह रेलकर्मी की पत्नी थी और सिर में आई गंभीर चोट
Baswa, Dausa | Nov 3, 2025 बडियाला कलां कस्बे के पास रविवार रात एक रेलकर्मी की पत्नी की बाइक से गिरकर मौत हो गई। महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी। परिवार जनों ने सोमवार को दोपहर 2:00 बजे बताया कि, चित्तौड़गढ़ में रेलवे में तैनात द्यांदोलाई निवासी मुकेश मीणा पत्नी मंजू मीणा (29) को बाइक पर बैठाकर बांदीकुई स्टेशन आ रहे थे। मुकेश को यहां से अपनी ड्यूटी पर जाना था।