सिंगोली: नीमच में खानी विभाग की कार्रवाई, अवैध परिवहन करते तीन वाहन जब्त, डीकेन और जावद पुलिस को सौंपा
नीमच जिला खनिज विभाग ने सोमवार शाम दो अलग अलग स्थानों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए, एक रेत के डंपर सहित तीन वाहनों को जब्त किया है। जिन्हें डीकेन चौकी सहित जावद पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।