सांगानेर: परकोटे के बाजारों में सतर्कता शाखा ने कार्रवाई करते हुए 10 ट्रक सामान किया ज़ब्त
परकोटे के बाजारों में जाम और अव्यवस्था के समाधान के लिए हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा अब युद्ध स्तर कर कार्रवाई कर रही है। एक विशेष अभियान के तहत शाखा ने मंगलवार को 10 ट्रक सामान जब्त किया है। इस संबंध में हेरिटेज निगम उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परकोटे में अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही थी।