शाजापुर: कृषि उपज मंडी के पास रोड पर लगने वाले जाम से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी प्रशासन बेखबर
कृषि उपज मंडी की गल्ला मंडी से लगा हुआ ग्राम बमोरी के रोड से लगभग10गांव के स्कूली बच्चों,बुजुर्ग,बीमार सहित सैकड़ों ग्रामीण लोगों का आवागमन है।आलू प्याज मंडी में वाहनों के अव्यवस्थित लगने के कारण पूरा रोड जाम हो चुका है यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है।प्रशासन की अनदेखी से परेशान है ग्रामीणों ने कहा2दिन में समस्या हल नहीं होने पर तीसरे दिन मंडी का ताला बंद।