बुढ़ार: केशवाही वन परिक्षेत्र के मंझटोलिया गांव में भालू महिला को जंगल में खींच ले गया, परिजनों के सामने हुई मौत
Burhar, Shahdol | Oct 30, 2025 केशवाही वन परिक्षेत्र के मंझटोलिया गांव में अपने परिजनों के साथ मवेशी चरा रही महिला गुड्डी यादव को भालू जंगल में खींच ले गया और उसे मौत के घाट सुला दिया । शव के पास दो घंटों तक भालू मौजूद रहा, वन विभाग की टीम ने भालू को किसी तरह वहां से भगाया और शव को अपने कब्जे में लिया है। घटना गुरुवार रात 8 बजे की है।