मड़ावरा: जलंधर में अज्ञात चोरों ने खपरैल मकान की दीवार तोड़कर ग्रामीण की 14 बकरियां की चोरी
जलंधर गाँव में रविवार सोमवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने खपरैल मकान की दीवाल तोड़कर ग्रामीण की 14 बकरियां चोरी कर ली। ग्रामीण को जब इस घटना की जानकारी लगी तो पीड़ित ग्रामीण ने सोमवार को दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना दी गई। तब पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है।