विदिशा नगर: सोमवार शाम 4 बजे भारतीय किसान संघ ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचा, एक किसान के थैले से तहसीलदार ने पेट्रोल ज़ब्त किया
अपनी विभिन्न समस्याओ और मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ सोमवार शाम 4 बजे रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं को लेकर तीन अलग-अलग ज्ञापनों पर गए थे। किसाने की ही भीड़ में एक किसान थैले में पेट्रोल की बोतल लेकर गया था। तहसीलदार निधि पंथी की नजर उसे थैले पर गई और उन्होंने किसान से पूछताछ की।