गिरिडीह: ताराटांड़ गांव में मिट्टी का घर ढहा, पीड़ित ने पंचायत सदस्य को सुनाई आपबीती
ताराटांड़ गांव निवासी प्रसाद सिंह का शनिवार देर शाम करीब मिट्टी -खपरैल का घर ढह गया। इसको लेकर भुक्तभोगी ने रविवार की दोपहर 2 बजे पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार अग्रवाल से अपनी आपबीती सुनाई। घर गिरने से किसी को चोट तो नही आई पर घर गिरने से मकान में रखे बक्सा, टेबल-कुर्सी, आलमारी आदि क्षतिग्रस्त हो गया है।