भट्टूकलां: भट्टू कलां सहित कई गांवों में गणगौर पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया
गांव भट्टूकलां, किरढ़ान, ढिंगसरा में वीरवार को गणगौर पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया गया। भट्टू कलां गांव में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर व पूजारी ने ईसर (भगवान शिव) की पूजा के साथ दुल्हे के रूप में सजाकर तथा गणगौर माता (पार्वती) को दुल्हन के रूप में सजाकर ढ़ोल नगाड़ों के साथ यात्रा निकाली।