नीमडीह: माकलीकोचा में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
नीमडीह थाना अंतर्गत लाकड़ी गांव के टोला माकलीकोचा में सोमवार की सुबह एक युवक की शव गांव से दूर खेत पर खून से लथपत मिला. मृतक युवक की पहचान माकलीकोचा गांव निवासी सोनू माझी (35) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव की पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार एक जगह सोनू मांझी का