शेखपुरा: भदौस बेलदरीया में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
भदौस बेलरिया में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की जान चली गई। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया है। मृतक की पहचान भदौस निवासी बंगाली राम के 34 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि शौच के दौरान यह घटना घटी है। मृतक के भरोसे ही घर का जीवन यापन चल रहा था, इस घटना के बाद परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।