बजरंग दल के राजु सरकार प्रखंड, गोविंद राव नगर संयोजक एवं कपिल जांगिड़ सहसंयोजक मनोनीत देवली शहर की स्वर्णकार धर्मशाला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की वैचारिक बैठक आयोजित हुई। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री विशाल राव ने बताया कि बैठक में विभाग संगठन मंत्री कुलदीप शर्मा एवं बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित साहू का पाथेय रहा।