बीकापुर: गजड़ी गांव में रामायण कालीन सबरी के वंशजों के साथ जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने मनाया दीपावली पर्व
विकासखंड तारुन के ग्राम तारडीह के गजड़ी गांव में रामायण कालीन सबरी के वंशज बहु संख्यक है, लगभग 150 परिवार गांव में निवास करते हैं, क्षेत्र के जिला पंचायत हरिश्चंद्र निषाद ने दीपावली पर्व को लेकर सभी परिवारों को दीपावली का उपहार प्रदान किया, जो विगत दशकों से करते आ रहे हैं, उनके के प्रयास से रामायण कालीन प्रथम रात्रि विश्राम स्थल का जिर्णोद्धार हो रहा है।