खिलचीपुर: खिलचीपुर में वाल्मीकि समाज ने मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती, नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला चल समारोह
खिलचीपुर में महर्षि वाल्मीकि जयन्ति के अवसर पर नगर के प्रमुख मार्गो से डीजे ढोल के साथ भव्य शोभायात्रा आज मंगलवार के दोपहर 12:00 निकाली गई । शोभायात्रा की शुरुआत हनुमानगढ़ सोमवारिया से महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पूजा अर्चना से हुई । जहां उन्हें विराजित किया गया। शोभा यात्रा में भगवान श्री राम की झांकी भी शामिल रही। जो सोमवारिया तोपखाना गेट, सुभाष चौक, पि