बरहज: भलुअनी थाना क्षेत्र के बेलडाड़–कठिनइया मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौके पर हुई मौत
Barhaj, Deoria | Oct 28, 2025 देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र के बेलडाड़–कठिनइया मार्ग पर मंगलवार शाम सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।मोटरसाइकिल सवार 23 वर्षीय आशीष सिंह, निवासी हाटा खास, को पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि आशीष सड़क पर गिर पड़े और ट्रक का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया।घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन ....