भीमपुर: ग्राम दाब्या में आदिवासी समाज संगठन की बैठक संपन्न, ग्राम हित में निर्णय लिए गए
Bhimpur, Betul | Sep 23, 2025 ग्राम दाब्या में आदिवासी समाज संगठन ने समाजिक बैठक ली। बैठक में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए और समाजिक विषयों पर चर्चाएं कि जिसमें समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करना, समाज में होने वाले आयोजनों में बेवजह फ़िज़ूल खर्च से बचना शिक्षा को बढ़ावा अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के साथ आदिवासी समाज की संस्कृति रिती रिवाज को बढ़ावा देने की बात कही।