शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा में एक महीने तक चलने वाली भादू पूजा सम्पन्न, प्रतिमा का विसर्जन किया गया
बांग्ला भादो महीना समाप्ति के साथ ही शिकारीपाड़ा में सम्पन्न हुआ भादू पूजा । यहां बताते चले कि दिव्यांशी पाल के घर में मां भादू देवी की प्रतिमा स्थापित कर पूरे बंगला भादो महीना विधि विधान के साथ पूजा की गई। प्रत्येक दिन शाम को भादू देवी को भोग लगाया गया एवं महिलाओं के द्वारा भादू गान गाया गया।