बैरगनियां: बैरगनिया में कार्तिक पूर्णिमा पर बागमती नदी में श्रद्धालुओं का सैलाब, सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ टीम तैनात
बैरगनिया। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को बैरगनिया स्थित बागमती नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु गंगा स्नान के समान पुण्य लाभ की कामना लेकर नदी तट पर पहुंचे और धार्मिक अनुष्ठान किए।