चंबल नदी के उसेद घाट और पिनाहट घाट पर पांटून पुल निर्माण वन विभाग की अनुमति न मिलने से अटका है। दो माह बीतने के बावजूद कार्य शुरू न होने से सैकड़ों गांव प्रभावित हैं। पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए आक्रोश जताया और शीघ्र अनुमति न मिलने पर शिकायत की चेतावनी दी।