गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में प्रशासन ने अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में धान जब्त किया है। उड़नदस्ता टीम ने मध्य प्रदेश से अवैध रूप से धान लेकर आ रहे दो पिकअप वाहनों को पकड़ा, जबकि एक अन्य कार्रवाई में तय सीमा से अधिक धान भंडारण के मामले में छापेमारी की गई। कुल मिलाकर जिले में 228 बोरी धान जब्त किया गया है।