कुरडेग: कुरडेग खपराटोली मोड़ के पास स्कूल बस और टेंपो की टक्कर, 10 घायल, एक सिमडेगा अस्पताल रेफर
Kurdeg, Simdega | Sep 19, 2025 कुरडेग खपराटोली मोड़ के पास शुक्रवार के शाम 6:00 बजे स्कूल बस एवं टेंपो में टक्कर हुई जिसमें टेंपो सवार दास लोग घायल हो गए ।पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर एक की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया ।बताया गया कि सभी लोग बाजार से लौट रहे थे इसी दौरान दुर्घटना घटी।