मूंडवा: मूंडवा के कुचेरा थाना क्षेत्र में जलदाय विभाग के कर्मचारियों को लगा करंट, हुई मौत
Mundwa, Nagaur | Oct 3, 2025 मूंडवा के कुचेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिन्धलास में जलदाय विभाग के कर्मचारी भीकाराम सेवदा उम्र 55 वर्ष को करंट लगने से मौत हो गई गंभीर अवस्था में कुचेरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों न मृत घोषित कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है