अवागढ थाना क्षेत्र के ग्राम बरई कल्याणपुर निवासी रोहित उर्फ गुड्डू की पत्नी ममता की संदिग्ध परिस्थित में अलीगढ में मौत हुई थी,पति शव लेकर गांव बरई आ पहुंचा ,घटना की जानकारी के बाद मौके पर थाना अवागढ पुलिस पहुंच गई,और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर अवागढ थाना पहुंच गए और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते नजर आए।