भीमसाना में बन रहे 26 गांवो के पीने के पानी के लिए डैम में घटिया निर्माण सामग्री लगाये जाने के विरोध में भीमसाना डैम संघर्ष समिति का धरना बुधवार को भी जारी रहा। इसी दोरान सघर्ष समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मैन डैम को छोडकर दुसरी साईढ में पम्प साईड पर काम चलाने की बात पर सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि यह काम चालू करवाना चाहिए या नहीं।