छछरौली: छछरौली में टीबी खोज अभियान में 35 लोगों का एक्स-रे और 27 के बलगम सैंपल लिए गए
छछरौली में सक्रिय टीबी खोज अभियान के कैंप में 35लोगों का किया एक्स-रे और 27लोगों के लिए बलगम के सैंपल,13अक्तूबर सोमवार शाम 6बजे मिली जानकारी से डॉ वागेश गुटेन के मार्गदर्शन में सक्रिय टीबी खोज अभियान के तहत रहमिया कॉलोनी में टीबी कैंप का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता मेडिकल ऑफिसर डॉ विजय मित्तल द्वारा की गई, डॉ विजय ने उपस्थित सभी लोगों को बताया