कुटुंबा: अंबा के सतबहिनी मंदिर परिसर में आर्द्रा मेला को लेकर न्यास समिति की बैठक, मेला बाद लगेगा नया सीसीटीवी कैमरा
जिले के सुप्रसिद्ध मां सतबहिनी मंदिर अंबा के प्रांगण में आगामी 22 जून से लगने वाला आर्द्रा मेला में विधि व्यवस्था एवं मंदिर के आंतरिक एवं वाह्य भाग में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को नियंत्रित करने हेतु तथा आवश्यक संसाधन जुटाने हेतु न्यास समिति की एक आवश्यक बैठक रविवार को संपन्न की गई। अध्यक्षता मिथिलेश मेहता ने की।