नैनीताल: लेकस स्कूल भीमताल में धूमधाम से मनाई गई उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती, कुमाऊंनी गीतों की मची रजत जयंती में धूम
जिले के लेकस इन्टरनेशनल स्कूल भीमताल में शनिवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष का कार्यक्रम धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।इससे पूर्व विद्यालय सभागार में हिन्दी शिक्षिका डॉ0 नीता पन्त द्वारा सरस्वती वन्दना ’देणी है जाए सरस्वती माता’ के माध्यम से कार्यक्रम का आरंभ किया गया। जिसके उपरान्त कक्षा ११वीं की छात्रा अर्पिता बिनवाल द्वारा हिंदी कवि