छिंदवाड़ा में रंगदारी करने वालों का जुलूस, बीच सड़क लगवाई उठक-बैठक छिंदवाड़ा में रंगदारी और मारपीट कर आतंक मचाने वाले बदमाशों की हेकड़ी पुलिस ने निकाल दी। आज सोमवार दोपहर 2 बजे कोतवाली पुलिस ने गुलाबरा क्षेत्र के आरोपियों का उनके ही इलाके में जुलूस निकाला।बीच सड़क आरोपियों से उठक-बैठक लगवाई गई और नारा बुलवाया गया — “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।”