मिर्ज़ापुर: कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में पॉपुलर हॉस्पिटल के पास पैदल जा रही विवाहित को बाइक सवार ने मारी टक्कर, विवाहिता की हुई मौत
जिगना थाना क्षेत्र के नरोईया गांव निवासिनी 33 वर्षीय सैनूर अपने पति नीयाज को लेकर कोतवाली कटरा के पॉपुलर हॉस्पिटल में इलाज करा रही है। आज सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे चाय लेने के लिए निकली थी इस दौरान बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई पापुलर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई।