खागा: जरौली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, खेत में भैंस चराने के दौरान हुआ हादसा, असोथर का मामला
Khaga, Fatehpur | Sep 30, 2025 फ़तेहपुर जिले के जरौली में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे से क्षेत्र में मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, जरौली निवासी नीरज उर्फ हृदयराम गुप्ता (55) पुत्र स्व. कल्लू गुप्ता और विपिन रैदास (30) पुत्र हरछठिया रैदास की मौत हो गई है