सूरौठ: गांव खानाका में हुई चोरी के आरोपी को सूरोठ पुलिस ने बंजारा का नगला से किया गिरफ्तार
Suroth, Karauli | Aug 29, 2025 सूरोठ थाना पुलिस ने गांव खानाका में हुई चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना अधिकारी महेश कुमार मीणा ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में चार माह पूर्व गांव खानाका में हुई चोरी के प्रकरण में वांछित आरोपी राकेश उर्फ मायडी बाबरिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस ने चोरी गए चांदी के पायजेब व सोने के 2 कुण्डल बरामद किए है।