चानन: दाढीसीर गांव से बन्नू बगीचा थाना पुलिस ने मारपीट मामले में दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार
बन्नू बगीचा थाना के पुलिस ने दाढीसीर गांव में छापेमारी कर मारपीट के एक मामले में इसी गांव के रहने वाले बंगाली मिस्त्री के दो पुत्रों राकेश कुमार उर्फ प्रशांत कुमार एवं रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार अपराह्न 2:30 बजे बन्नू बगीचा थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त द्वारा 20 अक्टूबर 2025 को मारपीट किया गया था.