जिला अस्पताल सतना में कोटर गांव के बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने डॉक्टरों को ठहराया जिम्मेदार
जिला अस्पताल वर्षो से डटे डॉक्टरो की लापर वाही की वजह से समूचे संभाग में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।अक्सर जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले मरीज के परिजन व्यावस्थाओ को लेकर सवाल खड़े करते रहते है।बताया गया है कि परिजन कोटर गाव निवासी बुजुर्ग को इलाज वास्ते जिला अस्पताल लेकर आये थे।लेकिन डाक्टर की लापर वाही को परिजनों ने ठहराया मौत का जिम्मेदार।