महुआडांड़: महुआ दल प्रखंड क्षेत्र में झुंड से भटका जंगली हाथी दूसरे दिन भी विचरण करता रहा
महुआडांर प्रखंड क्षेत्र के हामी मिर्गी एवं रेगाई गांव में दूसरे दिन भी शुक्रवार की शाम 5:00 तक विचरण करता रहा झुंड से भटका एक जंगली हाथी।मगर किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं ग्रामीण एवं हाथी की सुरक्षा के लिए वन विभाग महुआडांर की टीम लगातार हाथी का पीछा कर रही है और हाथी को जंगल में भेजने का प्रयास कर रही है।