महाराजगंज: सिंदुरिया पुलिस ने पाक्सो एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बुधवार दोपहर 2:00 बजे सिंदुरिया पुलिस ने पाक्सो एक्ट से संबंधित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मु.अ.सं- 217/2025 धारा- 65(2) /332(2), 351(3) बीएनएस व 5M/6, 5N /6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त मोहम्मद हुसैन पुत्र कैयूम निवासी ग्राम सेमरी छोटका टोला, थाना सिन्दुरिया को हथियागढ पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है और अग्रिम विधिक