बालोद: हड़ताल के 30वें दिन NHM संविदा कर्मचारियों ने निकाली वेदना ज्योति रैली, जय स्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
Balod, Balod | Sep 16, 2025 छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। नियमितीकरण/सविलियन, ग्रेड पे, लंबित 27% वेतन वृद्धि सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी 30वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे। मंगलवार को हड़ताली कर्मचारियों ने वेदना ज्योति रैली निकाली। कोविड में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी।