रुद्रपुर: गौरीबाजार में धूमधाम से सम्पन्न हुआ नवरात्रि विसर्जन, अधिकतर जगहों पर बारिश के कारण नहीं हुई प्रतिमा विसर्जन
देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 10 बजे से रात करीब 10 बजे तक शारदीय नवरात्रि का समापन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ श्रद्धा और उल्लास के माहौल में हुआ। सुबह से देर रात तक भक्त गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते माता रानी की प्रतिमाओं को विसर्जन स्थल तक ले जाते नजर आए। कुछ जगहों पर बारिश कैसे नहीं हुई प्रतिमा विसर्जित।